NEWSPR डेस्क। मोदी कैबिनेट में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस 23 अगस्त को बिहार दौरे पर पटना आने वाले हैं। लोजपा के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार 20 अगस्त के बजाय 23 अगस्त को बिहार दौरे पर पटना आने वाले हैं।
लोजपा के मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल एवं संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विरेश्वर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, लोजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि पशुपति कुमार पारस का पूर्व से निर्धारित 20 अगस्त को पटना आने का कार्यक्रम मुहर्रम और 23 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण रद्द किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दिन राज्य सरकार द्वारा गाईडलाईन्स निधार्रित किया गया था कि उस दिन किसी भी प्रकार का कोई जूलूस एवं सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि 23 अगस्त को केंद्रीय मंत्री का आगमन पटना होगा। पटना एयरपोर्ट उतरने के बाद वह सीधे अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए रवाना होगें। हाजीपुर मुख्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी एवं वहां के स्थानीय जनता के द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में वह शामिल होगें।
बाढ़ प्रभावित शिविर की जानकारी लेंगे
उन्होंने कहा कि वह हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्य एवं बाढ़ से प्रभावित चल रहे शिविर की जानकारी लेगें साथ ही वहां के जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगें। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि 23 अगस्त को वह केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार बिहार आगमन को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी
प्रदेश मीडिया प्रभारी ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की भव्य तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है। 23 अगस्त को राज्य के सभी जिलों से पंचायत स्तर तक के लोजपा कार्यकर्ता पटना पहुंचेगें और अपने नेता का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत करेगें।