पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव और NEWS PR की CEO पूजा श्रीवास्तव ने अपने घर पर भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक

Rajan Singh

NEWS PR DESK- 2 दिन का अष्ठ जाम रामायण कथा के साथ आज रुद्र अभिषेक किया गया सावन के लास्ट सोमवारी के दिन आपको बता दे की पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव एवं CEO सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने बड़े ही धूमधाम से पूजा पाठ का आयोजन किया.

सावन के आखिरी सोमवारी के दिन भगवान भोले का सिंगार किया गया उसके बाद रुद्र अभिषेक किया गया इस पावन सावन को लेकर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD और उनकी धर्मपत्नी पूजा श्रीवास्तव जी के साथ उनका पूरा परिवार इस रुद्राभिषेक में शामिल हुए.

वहीं इस मौके पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सावन का आखिरी सोमवारी है रुद्रा अभिषेक किया जाता है जिसके कई महत्व होते हैं हमारे परिवार के साथ-साथ हमारे बिहार वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

वही News pr सीईओ पूजा श्रीवास्तव जी ने कहा कि भगवान शिव का आराधना और सिंगर के बाद रुद्राभिषेक एक महत्व माना जाता है हम अपने परिवार के साथ तमाम बिहार वीडियो को इस पावन पर्व को लेकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं सबके जीवन में खुशी हाली भरी रहे.

Share This Article