राजधानी पटना में एक युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। शव देखने के लिये सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।घटना आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित तुलसी मंडी इलाके की है जहां एक युवक नग्नावस्था में सड़क किनारे मरा पड़ा हुआ मिला है। युवक की पहचान फिलहाल अभी नही हो पाई है। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक के साथ जमकर मारपीट की गई है। जिसके बाद युवक की मौत हो गई है।
वही सूत्रों की माने तो युवक किसी घर मे चोरी करने के नियत से घुसा था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को जमकर पीटा है जिसके बाद युवक की मौत हो गई है।वही मौके पर आलमगंज थाना की पुलिस, डॉग स्क्वायड की टीम सहित स्पेशल टीम भी पहुँच कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल युवक कहां का है क्या नाम है सभी का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। वही पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।वही इस मामले में आलमगंज थाना प्रभारी ने कहा है कि एक युवक का शव मिला है फिलहाल युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।