मुकेश कुमार, पटनासिटी
पटनासिटी: बीते सोमवार को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक मारूफगंज मंडी में दिन दहाड़े बैक में पैसा कराने जा रहे दाल व्यवसायी से 15 लाख की लूट और विरोध करने पर व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया गया। जहां घायल व्यवसायी का अस्पताल में चल रहा है।
वहीं इस घटना के तथा पुलिस प्रशासन के विरोध में व्यवसायी संघ ने मंगलवार को मारूफगंज मंडी को बंद कर अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा किया साथ ही व्यवसाइयों की सुरक्षा की मांग की। वही लूट की घटना के विरोध में मंसूरगंज मंडी एवं मारूफगंज किराना मंडी को बंद कर दिया गया। दोनों मंडी के व्यवसायियों कि मांग थी कि मंडी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाए। मंडी में विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाए। बारिश होने के बावजूद दोनों मंडी के व्यवसायी सड़क जाम कर अपनी मांगों पर डटे रहे।
बताते चले कि मंसूरगंज मंडी चावल, गेंहू, दाल सहित कई तरह अनाजों की बड़ी मंडी है और पास में ही मारूफगंज मंडी मसाला, ड्राई फ्रूट सहित कई तरह के किराना सामान की मंडी के रूप में प्रसिद्ध है। दोनों मंडियों से पूरे बिहार में प्रतिदिन पचास लाख से ज्यादा का टर्न ओवर होता है, लेकिन मालसलामी थाना नजदीक होने के बाद भी सुरक्षा के नाम पर केवल एक गार्ड दिया गया है।