पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Puja Srivastav

NEWSPRडेस्क | राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहाँ पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद पटना सिविल कोर्ट और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद मौके पर डॉग स्कॉड और बॉम स्कॉड की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच कर रही है. वही सूचना मिलते ही पटना सिविल कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया और चप्पे चप्पे पर डॉग स्कॉड और बॉम स्कॉड की टीम जाँच कर रहे है.

बताया जा रहा है की धमकी भरा सूचना इ-मेल के पटना सिविल कोर्ट के साइट पर आई है. वही इस मामले में पटना के टाउन डीएसपी ने धमकी मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध पहलुओं की छानबीन जारी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार सिविल कोर्ट को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है।

Share This Article