NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी है, जिसके जद में डॉक्टर, इंजीनियर सहित कई बड़े लोग भी आ रहे हैं। हर दिन कोई न कोई छापेमारी दल के शिकंजे में आ रहा है। बुधवार की रात को पुलिस ने एक कोकाकोला एजेंसी में दबिश की। वहां से शराब पार्टी कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के पास से 17 बोतल महंगी विदेशी शराब बरामद किया गया है।
दीघा पुलिस को बीजेपी नेता की कोका कोला एजेंसी में शराब की तस्करी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने वहां रेड की। भाजपा नेता वार्ड 22 C के पार्षद का पति नीलेश मुखिया बताये जा रहे हैं। बताया जाता है कि आरोपित एजेंसी संचालक वहां से फरार होने में सफल रहा। दीघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मामले की पुष्टी की है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…