बिहार में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है पटना जिला, पटना में लगभग 12 हजार हुई मरीजों की संख्या

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बिहार में गुरूवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हजार 148 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 388 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 3416 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 23 हजार 939 एक्टिव मरीज हैं।

इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1450 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 43 हजार 820 है। स्वास्थय विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 64.30% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 388 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 60 हजार 254 सैम्पलों की जांच हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 11 हजार 592 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 67 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 7 हजार 559 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3 हजार 966 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 3 हजार 138 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2316 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 789 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां से 3007 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2100 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 892 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article