NEWS PR DESK- पटना में चल रही भीषण गर्मी और उच्च तापमान को देखते हुए पटना के डीएम त्याग राजन ने बड़ा फैसला लिया आपको बता दे कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत 13 जून से 16 जून 2025 तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर सुबह 11:00 के बाद प्रतिबंध लगाया गया इसके अलावा प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रो की गतिविधियां सुबह 10:00 बजे के बाद बंद रहेगी।
वही आपको बता दे की कोचिंग संस्थानों के लिए भी सख्त निर्देश जारी किया जाए कोचिंग सेंटर में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक कोई गतिविधि नहीं होगी।
हालांकि शाम 4:30 बजे के बाद कोचिंग संस्थान अपनी कक्षाएं संचालित कर सकते हैं यह आदेश 12 जून 2025 को जारी किया गया 13 जून से प्रभावित होगा इस से बच्चों को दोपहर की तपती गर्मी और लू से बचने के लिए फैसला लिया गया है।