कड़ाके की ठंड के बीच पटना डीएम ने लिया फैसला, 23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Patna Desk

बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है, और कई जिलों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। राजधानी पटना में भी तापमान 15-16 डिग्री के आसपास बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई को 23 जनवरी तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय प्री-प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ियों पर भी लागू होगा।

हालांकि, कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ती ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस आदेश का बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए यह कदम आवश्यक था ताकि बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से बचाया जा सके।

Share This Article