पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक मेडिकल दुकान के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।