NEWS PR DESK- राजधानी पटना से चूकने वाली खबर सामने निकल कर आई है दरअसल आपको बता दे की पटना जंक्शन स्थित 10 नंबर प्लेटफार्म से एक बच्चा संदीग्ध स्थिति में गायब हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने पति से बात करने के लिए किसी से मोबाइल मांग रही थी तभी अचानक एक 40 वर्षीय युवक वहां पहुंचता है और बच्चे को दुलारने लगता है और देखते ही देखते बच्चा गायब हो जाता है।
वह पीड़ीत महिला सीतामढ़ी की रहने वाली है पीड़ीत महिला ने कहा कि मैं प्लेटफार्म नंबर 10 के पास टिकट काउंटर के पास थी मैं अपने पति से बात करने के लिए किसी से मोबाइल मांग रही थी तभी एक 40 से 42 वर्षीय युवक मेरे बच्चे को दूर डालने लगा और देखते ही देखते मेरे बच्चे को ले भागा लाइक करोगे से लेकर कई जगह खोज पर मेरा बच्चा नहीं मिला।
रेल एसपी ए.एस. ठाकुर ने जानकारी दी कि मामले की जांच तेजी से चल रही है। उन्होंने बताया कि महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ था और वह उस संदिग्ध व्यक्ति से लगभग 2 से 3 घंटे तक बातचीत करती रही थी। शुरुआती जांच से यह भी सामने आया है कि महिला की सहमति से वह व्यक्ति बच्चे को खेला रहा था, लेकिन अचानक वह बच्चा लेकर लापता हो गया।
प्लेटफॉर्म और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं, जिनमें वह संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए फुटेज को और बेहतर तरीके से स्कैन करने और तकनीकी सहायता लेने का फैसला लिया है। हालांकि पटना जंक्शन पर RPF और GRP द्वारा लगातार जांच और निगरानी की जा रही है