NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में समीक्षा बैठक की। उसके बाद बिहार में शराब पीने वाले और शराब माफियाओं पर लगातार मध निषेध विभाग के साथ-साथ पटना पुलिस की टीम नकेल कस रही है। हालांकि इस दौरान पटना के सड़कों से गुजर रहे लोगों को एक ही ब्रेथ एनालाइजर के एक्सटेंशन पाइप के जरिए कई लोगों के शराब की जांच करती हुई तस्वीरें भी आम हुई थी।
मंगलवार देर रात कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले होटल चेकिंग अभियान के दौरान खुद होटल चेकिंग में मौजूद कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह पटना जंक्शन के नजदीक मौजूद होटल फोर्ट मैं रुके। यात्रियों के कमरों की चेकिंग करने पहुंचे। इस दौरान होटल के G02 कमरा संख्या में दुबई से आए सुजीत कुमार नाम के युवक के बैग से दो युवक मेड शराब की बोतलें बरामद की। इस दौरान युवक ने बताया कि वह फ्लाइट के जरिए दिल्ली तक पहुंचा और दिल्ली से रेल के जरिए पटना पहुंचकर वह बोकारो जाने वाला था।
वह दुबई में रोबोटिक इंजीनियरिंग कर रहा है और अपने घर अपने पिता के लिए लाए यूएस में शराब के साथ होटल चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार हो गया। अगर उसे होटल प्रबंधन ने पहले यह जानकारी दे दी होती है तो वह बिहार में रुकने की गलती नहीं करता। फिलहाल होटल प्रबंधन की गलती इस पूरे मामले में सामने आई है। होटल प्रबंधन बस एक फॉर्म पर साइन करा कर आधार कार्ड के जरिए होटल का कमरा बुक किए बिना उस युवक को बिहार में जारी शराबबंदी के बाबत किसी प्रकार की कोई जानकारी दिए बिना होटल का कमरा मुहैया करवा दिया।
वहीं इस होटल चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। होटल के कमरे को सील करने के साथ-साथ इस कमरे में रुके हर यात्रियों कि जांच के दौरान रिलाइजेशन पाइप को बदलकर उनकी जांच की गई है मम्मी से विभाग की टीम ने मुकम्मल संख्या में ब्रेथ एनालाइजर के एक्सटेंशन पाइप को मुहैया करवाया है।
पटना से रमन राय की रिपोर्ट