कर्ज लेने को मजबूर हुआ पटना का मशहूर महावीर मंदिर ट्रस्ट, कारण जान आप भी हो जाएंगे दंग

Patna Desk
mahavir mandir patna

पटना का महाविर मंदिर इस कोरोना काल में भी भक्तों की सेवा के लिए हर समय आगे रह रहा है. ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल कर रहा है. गरीबों को मुफ्त में खाना खिलाया जा रहा है. महावीर मंदिर ट्रस्ट से बिहार में सात अस्पताल चलाए जा रहे हैं. महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल में कोरोना पीड़ित बचों के लिए 60 बेड का अलग से इंतजाम किया जा रहा है.

ALSO KNOWN AS MANOKAMNA/MAHAVIR TEMPLE - Reviews, Photos - Hanuman Mandir - Tripadvisor

लेकिन अब कोरोना और लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से बंद पटना महावीर मंदिर में वित्तीय संकट सामने आ गया है. महावीर मंदिर की तरफ से चलाए जा रहे अस्पतालों और कोरोना काल में चल रहे जन कल्याण के कामों को पैसे की कमी की वजह से रोकना ना पड़े, लिहाजा ट्रस्ट बैंक से अब लोन लेगा.

Patna's Mahavir temple offers free oxygen lifeline during Covid-19 crisis | Hindustan Times

आपको बता दें कि पटना का महावीर मंदिर देश की उन मंदिरों में शामिल है, जहां धर्म को परोपकार से जोड़ा गया है. मंदिर लगभग सालभर से ज्यादा वक्त से बंद है. साल 2020 में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से पटना का महावीर मंदिर कुछ दिनों को छोड़कर भक्तों के लिए वैसे तो बंद है लेकिन मंदिर की तरफ से जनकल्याण के काम किए जा रहे हैं. चाहे गरीबों को मुफ्त में खाना खिलाना हो, अस्पताल में किफायती दरों पर गरीब लोगों का इलाज करना हो या फिर फ्री ऑक्सीजन देना हो, महावीर मंदिर हमेशा से आगे रहा है लेकिन अब जनकल्याण के इन कामों के लिए बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

Mahavir Mandir Ram Navami Is Celebrated With Great Pomp In The Capital - राजधानी के महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाई जा रही रामनवमी | Patrika News

मंदिर के मुख्य आय का स्रोत भक्तों द्वारा मिलने वाला चढ़ावा या फिर नैवेद्यम की बिक्री है लेकिन जब मंदिर बंद है तो आमदनी भी बंद हो गयी है. ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे 7 अस्पताल और कोरोना संकट में चलाए जा रहे जन कल्याण का कार्य प्रभावित ना हो, इसके लिए बैंक से लोन लेने की तैयारी है. मंदिर प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक हनुमान मंदिर की एफडी के एवज में बैंक से कर्ज लेकर जन कल्याण के कामों को जारी रखा जाएगा. इसके साथ ही महावीर मंदिर बिहार में अपने साथ बड़े अस्पतालों में गरीब मरीजों का इलाज लगातार करता रहेगा. आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी कि जून महीने में कोरोना पीड़ित बच्चों के लिए महावीर वात्सल्य में 60 बेड का अलग से अस्पताल चालू हो जाएगा.

Patna Mahavir Mandir will give 10 crore in ram mandir construction | पटना: राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपए देगा महावीर मंदिर, किशोर कुणाल ने की घोषणा | Hindi News, बिहार एवं ...

गौरतलब है कि पटना के महावीर मंदिर द्वारा अयोध्या में राम रसोई बिहार के सीतामढ़ी में सीता रसोई के साथ-साथ कई मंदिरों का संचालन किया जाता है. इसके साथ-साथ मंदिर से प्राप्त होने वाले आय से उत्तर भारत के सबसे बड़े कैंसर अस्पतालों में से एक महावीर कैंसर हॉस्पिटल, महावीर आरोग्य, महावीर नेत्रालय ,समेत सात बड़े अस्पतालों का संचालन किया जाता है जहां पर किफायती दरों में मरीजों का इलाज होता है. वहीं महावीर मंदिर बिहार के केसरिया में दुनिया के सबसे बड़े मंदिर का निर्माण भी करा रहा है.

Share This Article