NEWSPR डेस्क। पटना में ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट के जरिए रिश्ता तलाश रही एक युवती के साथ हैरतअंगेज ठगी और लूट की वारदात सामने आई है। मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है, जहां पहली ही मुलाकात में एक युवक युवती की सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।
गर्दनीबाग की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई, जिसने खुद को पटना निवासी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में मैनेजर बताया। भरोसा दिलाने के लिए उसने फर्जी सैलरी स्लिप भी भेजी। महीनों बातचीत चलने के बाद दोनों ने गांधी मैदान में मिलने का निर्णय लिया।
पीड़िता तय समय पर पहुंची और युवक के साथ बेंच पर बातचीत कर रही थी। तभी अचानक आरोपी ने युवती के गले से सोने की चेन और लॉकेट झपट लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, युवक अपनी स्कूटी पर बैठकर तेजी से मौके से फरार हो गया। युवती द्वारा कॉल करने पर आरोपी उल्टा गाली-गलौज करने लगा।
घटना की शिकायत गांधी मैदान थाना में दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस की मानें तो आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा। यह घटना ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स का उपयोग करने वालों के लिए एक गंभीर चेतावनी है.