पटना में डेंगू के 8 मरीज मिले, पीएमसीएच के दो स्वास्थ्यकर्मी शामिल, डेंगू का आंकड़ा पहुंचा 160 के पार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना PMCH में करीब ढाई महीने बाद कोरोना का एक मरीज मिला है, वो सीतामढ़ी का रहने वाला है। तबीयत खराब होने के बाद परिजन पीएमसीएच में लेकर पहुंचे थे। जहां संदेह के बाद डॉक्टरों ने कोविड जांच करायी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मरीज को तुरंत कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया। वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच में डेंगू के आठ नये मरीज मिले हैं। सभी मरीज पटना के रहने वाले हैं। इनमें पीएमसीएच के दो स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। एक मरीज को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। ऐसे में अब डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या तीन हो गयी है, जबकि पटना जिले में डेंगू का आंकड़ा करीब 160 के पार पहुंच गया है। 18 संदिग्ध सैंपल में डेंगू के आठ नये मरीज मिले हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान पांच नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें पटना जिले में चार और बेगूसराय जिले में एक नये संक्रमित पाये गये हैं। इधर कोरोना के 47 एक्टिव मरीज रह गये हैं। राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत दो लाख 56 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया। इसके साथ ही राज्य में छह करोड़ 79 लाख 23 हजार से अधिक डोज टीका दिया जा चुका है। पटना में 14615 लोगों को टीका दिया गया।

Share This Article