“पटना मेट्रो में आपका स्वागत है…” — यह आवाज़ अब जल्द ही राजधानी की सड़कों पर गूंजने वाली है। जो मेट्रो कभी एक सपना लगती थी, वह अब हकीकत का रूप लेने को तैयार है। 15 अगस्त से पटना में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है, और इसके साथ ही शहर एक नए युग में प्रवेश करेगा।
पहला मेट्रो कोच पटना के रास्ते पर
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट अब अपने पहले फेज़ की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पुणे से तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन पटना के लिए रवाना हो चुकी है और जल्द ही डिपो में उतारकर इसे असेंबल किया जाएगा। ट्रेन को ट्रकों के जरिए भेजा गया है और इसके पटना पहुंचने के 10 दिनों के भीतर ट्रायल की तैयारी शुरू हो जाएगी।
PMRC ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने इस बड़ी खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा— “पटना, क्या आप तैयार हैं? सपना अब हकीकत बन रहा है। मेट्रो सिर्फ ट्रेन नहीं, ये हमारे शहर की तरक्की का प्रतीक है।” इस घोषणा के साथ शहरवासियों में उत्साह का माहौल बन गया है।
इस महीने के अंत तक पूरी तरह तैयार होगी मेट्रो
PMRC के अनुसार, मेट्रो ट्रेन को जुलाई के अंत तक पूरी तरह ऑपरेशनल करने का लक्ष्य है। अगस्त के पहले सप्ताह में ट्रायल रन के लिए अनुमति मिल सकती है। जब तक स्थायी स्टाफ की बहाली नहीं होती, तब तक मेट्रो का संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के जिम्मे रहेगा।
900 यात्रियों की क्षमता, पांच स्टेशन होंगे शामिल
पहले चरण में चलने वाली तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन करीब 900 यात्रियों को एक साथ ले जा सकेगी। इस रूट पर मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी नामक पांच स्टेशन होंगे। हालांकि, खेमनीचक स्टेशन का निर्माण अभी अधूरा है, इसलिए फिलहाल इसे बायपास किया जा सकता है।
किराया होगा बेहद किफायती
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 0 से 3 किलोमीटर तक यात्रा पर 15 रुपये और 3 से 6 किलोमीटर तक का किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है। पूरे रेडलाइन फेज-1 की लंबाई करीब 6.5 किमी है।
किराए में स्थिरता बिजली दर पर निर्भर
मेट्रो प्रशासन ने साफ किया है कि किराया तभी नियंत्रण में रहेगा जब बिजली रेलवे की दर पर नो प्रॉफिट-नो लॉस आधार पर दी जाए। इस मांग पर 15 जुलाई को बिहार विद्युत विनियामक आयोग में सुनवाई प्रस्तावित है।
सुबह 5 से रात 11 बजे तक चलेगी मेट्रो
पटना मेट्रो का संचालन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा। यह पूरी तरह से यात्री सेवा पर केंद्रित होगा, जिससे राजधानी के लोगों को जाम और भीड़भाड़ से मुक्ति मिलेगी और एक आधुनिक, तेज़ और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।