NEWSPR DESK: पटना नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को स्थायी समिति की बैठक आयाेजित किया गया. निगम की ओर से बैठक में बैरिया में डंप कूड़े के निस्तारण, होल्डिंग टैक्स, सड़कों को ग्रीन वेल्ट में बदलने, रोड स्वीपिंग मशीन के अवधि विस्तार, निगमकर्मियाें के एसीपी निर्धारण, तीन शॉपिंग मॉल के निर्माण के लिए नए सिरे से टेंडर सहित 14 मुद्दों काे स्वीकृति दी गई. दरअसल बैरिया में डंप कूड़ा बड़ी समस्या बन गई है.
860 रुपए प्रति घनफीट के हिसाब से बिकेगा कचरा:
इससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. इससे पहले लोगों ने डंपिंग यार्ड के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाया था. हलांकि पटना नगर निगम तमाम कुछ करने के बाद सोया रहा. अब ये घोषणा कि गई है की कूड़े से प्लास्टिक, लोहे, लकड़ी सहित दूसरी चीजों को अलग किया जाएगा.
फिर इसे निगम 860 रुपए प्रति घनफीट के हिसाब से बेचेगा. इसका इस्तेमाल कंपनियां सामान बनाने में करेंगी. बाकी कचरे से खाद बनेगी. गौरतलब है कि बैरिया डंपिंग यार्ड के लिए अब तक जो निगम की ओर से घोषणाएं की गई है. वो केवल सरकारी फाइलों तक ही सीमित है.