पटना: डीएलएड परीक्षा में मुन्ना भाई गैंग का भांडाफोड़, रघुनाथ उच्च विद्यालय में परीक्षा दे रहे 9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फोटो मिलान के दौरान पकड़े गए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के हिंदू उच्च विद्यालय में चल रही डीएलएड परीक्षा के दौरान बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। फोटो मिलान के दौरान परीक्षा देने आए 9 लोग फर्जी पाए गए। परीक्षा में शामिल मुन्ना भाई गैंग के 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फोटो मिलान के दौरान लोगों के पकड़े जाने के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं कंकड़बाग पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर सभी आरोपियों को अपने हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने 4 महिला समेत 5 युवक को अपने शिकंजे में लिया है।

बता दें कि यह यह गिरफ्तारी फोटो मिलान के दौरान की गई। फोटो मिलान के क्रम में 9 लोग फर्जी पाए गए। कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथ हिंदू उच्च विद्यालय में (deled) शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जा रही थी। जिस दौरान फोटो के मिलान किया जा रहा था। जिसमें बाद में कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद सभी को उनके हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुट गई है। उक्त कार्रवाई में पकड़े गए लोगों में 4 युवतियां और पांच युवक शामिल है। जो दूसरे की जगह परीक्षा में शामिल हुए थे।

Share This Article