पटना में महिलाओं ने बीच पटरी ट्रेन रोकी, किया जमकर हंगामा, जानिए वजह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में महिलाओं के झुंड ने बीच पटरी पर उतरकर ट्रेन रोका और जमकर प्रदर्शन किया। पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर हजारों की संख्या में महिलाएं और छात्र एकत्रित हो गए और ट्रेन को बीच पटरी पर रोककर प्रदर्शन किया। रेलखंड पर ट्रेनों की शॉर्टेज होने के कारण यह हंगामा किया गया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

बता दें कि महिलाओं ने कई घंटे पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा और मांगें पूरी करने के लिए नारेबाजी करती रहीं। महिलाओं का कहना है कि एक तरफ सरकार कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देती है और दूसरी तरफ ट्रेनों में भेड़-बकरियों की तरह लदकर जाने को मजबूर हैं। उनका कहना था कि रूट में कम ट्रेनें होने के कारण ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है जिस कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

वहीं ट्रेन के समय पर भी न होने की नाराजगी महिलाओम ने जताई है। महिलाओम का कहना है कि वह कामकाजी हैं कोई काम दफ्तर जाता है तो कोई स्कूल जाता है और ऐसे में ट्रेनें टाइम पर भी नहीं होती हैं। जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानी हो जाती। महिलाओम का कहना था कि सरकार को लोगों के हितों को देखते हुए इस रेलखंड पर सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ानी चाहिए। यदि वह ऐसा करने में सक्षम नहीं तो वे और भी उग्र आंदोलन करेंगे।

Share This Article