पीरमुहानी में देर रात आरा मशीन में लगी भीषण आग। लाखों रुपए का लकड़ी का नुकसान

Patna Desk
Oplus_16908288

NEWS PR DESK– पटना गांधी मैदान थाने इलाके में पीरमुहनी में स्थित आरा मशीन में रविवार की देर रात करीब 1:30 बजे भीषण आग लग गई। इस अगलगी में लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो गई। घटना की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

पर स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने जलती हुई सिगरेट या बीड़ी फेंक दी हो उससे धीरे-धीरे आग फैल गई। रात में हवा चलने की वजह से आग फैलने के बाद ऊंची ऊंची लगता उठने लगी। आसपास के इलाकों में दुकान है। मार्केट के साथ आबादी है।

दुकानदार भी पहुंच गए। पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। कई लोग घर से बाहर निकल गए। हालांकि किसी किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। हालांकि लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर कंट्रोल नियंत्रित नहीं हुआ।

सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग, लोदीपुर, पटना सिटी, सचिवालय समेत शहर के अन्य फायर स्टेशनों से करीब 12 दमकल पहुंचे। खबर लिखे जाने तक आग नहीं बुझी थी। फायर कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे। विदित है की इससे पहले भी इसी आरा मशीन में दो-तीन साल पहले भीषण आग लगी थी जिसमें दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी।

Share This Article