BIG BREAKING- दीघा में दो हथियारबंद युवक गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Patna Desk

NEWS PR DESK- पटना के दीघा थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल गश्त पर निकली पुलिस टीम को देखकर दो युवक संदिग्ध तरीके से भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पीछा कर मौके पर ही पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान एक युवक के पास से लोडेड देसी पिस्टल बरामद की गई, जबकि दूसरे के पास से एक पैकेट में तीन जिंदा कारतूस मिले। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सूरज चौधरी और साहिल के रूप में हुई है। दोनों दीघा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार सूरज चौधरी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

वही इस मामले में विधि-व्यवस्था डीएसपी-2 दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पटना पुलिस लगातार वाहन चेकिंग और गश्ती अभियान चला रही है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Share This Article