NEWS PR DESK – साइबर अपराधी लगातार सक्रिय होते जा रहे हैं इसी क्रम में आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बने शास्त्री नगर निवासी एक महिला से 1.65 लख रुपए की ठगी की हैं।
आपको बता दे की ठगों ने ड्रग्स तस्करी में बेटी की गिरफ्तारी का झूठा हवाला देते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी (AI) की मदद से पीड़िता की रोने की आवाज भी सनी और बाद में बेटी को छोड़ने के नाम पर पड़ा रकम ठग लिया आपको बता दें कि साइबर ठगों की तकनीकी और चलाकी कों यह दर्शाता है और मुश्किल भी बढ़ रही है।
आपको बता दे किसी तरह एक और घटना सामने आई थी बोरिंग रोड के एक व्यक्ति से ऑनलाइन मंगाया गया सामान की वापसी के बहाने ठगों ने एपिक फाइल भेज कर 47 हजार रुपया ठगी की है वही स्क पुरी निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से बिना उसकी जानकारी के यूपीआई के जरिए 40 हजार रुपय चोरी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना में ठगों ने खुद को एयरटेल कंपनी का कर्मचारी बात कर कंपनी का नंबर रिचार्ज करने के बहाने 30 हजार की ठगी की वही विशेष सशस्त्र पुलिस बल के सिपाही को भी बिजली मीटर अपडेट का झांसा देकर 20 हजार रुपय का नुकसान हुआ।
चौंकाने वाली घटना उसे समय सामने आई जब दिघा निवासी एक युवक के साथ गजब का ठगी हुआ जिसे गुजरात में एक ठग नें विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.89 लख रुपए ठग लिया ठाकुर ने युवक को व्हाट्सएप पर फर्जी ऑफर लेटर हवाई टिकट और वीजा दस्तावेज भेज कर पूरी साजिश रची युवक की शिकायत पर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
वहीं आपको बता दे की पटना पुलिस और साइबर सेल नें लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहां है कि वह किसी भी अनजान कॉल या मैसेज में आने वाली ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहे पुलिस ने कहा कि इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और ठगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।