NEWS PR DESK- राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामला सुलतानगंज थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर महेंद्रू ट्रेनिंग स्कूल के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार महतो के रूप में हुई है, जो पेशे से वकील थे, हालांकि पिछले दो वर्षों से प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि जितेंद्र रोज की तरह घर से चाय पीने निकले थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही पटना के एसएसपी और पूर्वी एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किए गए हैं और जमीन पर खून के धब्बे भी पाए गए हैं।
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान में जुटी है। एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है और वे भी मौके पर पहुंचने वाली हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।