NEWSPR डेस्क। बुधवार को प्रो कबड्डी लीग 2022 सीजन का सेमीफाइनल खेला गया। पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच हुआ। जिसमें पटना पाइरेट्स की टीम ने यूपी योद्धा को हराकर फाइनल में जगह बना लिया है। पटना ने यूपी को 38-27 के अंतर से करारी शिकस्त दी।
इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है। बता दें कि पटना पाइरेट्स तीन बार चैपियन भी रहा है। 2016 में पटना ने जयपुर पिंक पैंथर्स को और यू मुंबा को हराकर फाइनल जीता था। जबकि 2017 में गुजरात जायंट्स को हराकर चैंपियन बना था।
पटना पाइरेट्स ने पहले ही हाफ से यूपी योद्धा पर दबाव बना लिया था। पहले हाफ में पटना ने 23 प्वाइंट बनाया था, जबकि यूपी योद्धा का स्कोर केवल 9 था। पहले हाफ में पटना ने यूपी को दो बार ऑल आउट किया और 4 प्वाइंट बनाये। जबकि दूसरे हाफ में यूपी ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन जीत के लिए जरूरी अंक नहीं जुटा पाये। दूसरे हाफ में पटना का स्कोर केवल 15 था, तो यूपी का स्कोर 18 था। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक बार ऑल आउट किया। जिससे दोनों टीमों को दो-दो प्वाइंट मिले।
यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल पर करोड़ों रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन मौजूदा लीग में उनका जलवा नहीं दिखा। पटना के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में प्रदीप ने केवल 4 प्वाइंट बनाये। प्रदीप का नहीं चलना यूपी को भारी पड़ गया।
वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरू बुल्स को मात देकर फाइनल में एंट्री मारी। दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में 40-35 के अंतर से हराया। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को होगा। दिल्ली के पास पहली बार और पटना के पास रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीतने का मौका है।