NEWS PR DESK- पटना पुलिस को समकालीन अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई गोलघर तिराहा स्थित मस्जिद के पीछे एक मकान में की गई, जहां से 10 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 2 कार, 12 मोबाइल फोन, 7 लाख 37 हजार रुपये नकद और ताश की 5 गड्डियां बरामद की हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद बुद्धा कॉलोनी थाना की टीम ने तत्काल कार्रवाई की। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।