राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं अपराधी आपको बता दे कि जहां पटना के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत एक बड़े बिल्डर को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया।
बताया जा रहा है कि कारोबारी के पुत्र एवं भाई को एक अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो भेज कर गाली गलौज करते हुए 45 लाख की रंगदारी का डिमांड किया है.
पटना पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस मामले में अनुसंधान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और छापेमारी की जा रही है.
आपको बता दे की गठित टीम के द्वारा प्राप्त वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है साथ ही प्राथमिक कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है इस मामले की जानकारी देते हुए मोहम्मद मोहिबुल्लाह अंसारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था 2 ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है मोबाइल फोन द्वारा संपर्क किए गए नंबर से अभियुक्तों को ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है.