BIG BREAKING- पटना पुलिस और अपरा/धियों के बीच घंटों चली 40 से 50 राउंड गोलि/यां, मिला एक-47 इस गिरोह का यह सदस्य

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है जहां पुलिस और अपराधियों के बीच घंटों चलती रही 40 से 50 राउंड गोलियां आपको बता दे की पटना पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना जिसके आधार पर मनेर बिहटा के इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी।

टीम का नेतृत्व पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा कर रहे थे और लीड कर रहे थे West एसपी भानु प्रताप सिंह अपने टीम के साथ मनेर बिहटा के इलाकों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नजर आए रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाला तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलता रहा।

अपराधियों को भनक लगी कि पुलिस आ रही है उसी दरमियान एक-47 से पुलिस पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया पुलिस भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड गोलियां चलाई जिसमें चार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास से एक- एक के 47 एक राइफल और कई राउंड जिंदा गोलियां भी बरामद किया गया।

बताया जाता है कि इंन अपराधियों का लगातार मनसा रहता था नाव वालों से रंगदारी लेना बालू माफियाओं के साथ सक्रिय रहना कहा जाता है मानिक गिरोह के साथ यह लोग पहले काम करते थे किसी बात को लेकर अनबन हो गया और इसके बाद से यह लोग संजय सिंह गिरोह के लिए काम करने लगा।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि यह लोग गंगा का तेज बहाव के कारण मौके का फायदा उठा रहे थे वही west एसपी भानु प्रताप की टीम लगातार कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ती गई और सबसे बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है वहीं पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सभी को इस ऑपरेशन में जितने भी पुलिसकर्मी शामिल थे उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article