शराबबंदी वाले बिहार में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार वाले शराबबंदी में लगातार शराब की बड़ी-बड़ी खेत बरामद की जा रही है तो वही आपको बता दें की पंडारक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की है।

सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस टीम ने फोर लेन के पास विशेष छापामारी की, जहां बाजरे से भरी बोरियों में छिपाकर शराब की खेप ले जाई जा रही थी। छापामारी के दौरान 1282.32 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

पुलिस ने मौके से वाहन चालक भावेश कुमार (उम्र 29 वर्ष), पिता कंपनी पासवान, साकिन दामोदरपुर थाना अकबर नगर, जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया।

बरामदगी में शामिल सामान:

1282.32 लीटर अवैध विदेशी शराब

प्रति 20 किलोग्राम की 70 बोरी बाजरा

परिवहन में प्रयुक्त वाहन

इस संबंध में पंडारक थाना कांड संख्या 156/25 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article