पटना में सूट सिलवाने गई महिला के साथ छेड़खानी दर्जी ने नापी लेने के बहाने प्राइवेट पार्ट को किया टच

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की एक दर्जी पर महिला ने गंभीर आरोप लगाया है मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला का आरोप है कि जब वह सूट सिलवाने वक्त दर्जी के पास गई तो नापी लेने के बहाने वह उसके शरीर पर अश्लील हरकत करने लगा और प्राइवेट पार्ट को टच किया दरजी द्वारा छेड़खानी किए जाने के बाद वह वहां से भाग कर किसी तरह घर पहुंची और इस बात की जानकारी अपनी मां और घर के परिजनों को दी।

यह पूरी घटना राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज के पास की है बताया जा रहा है कि 24 साल की शादीशुदा महिला के साथ दर्जी ने छेड़खानी की जब पीड़ीत ने यह बाद परिजनों को बताई तब परिजन आग बबूला हो गया और परिजन दर्जी की दुकान पर पहुंचे और डायल 112 को फोन करके मौके पर बुलाया।

वही आपको बता दे की मौके पर भीड़ भी जुट गए जिसने भी छेड़खानी का बात सुन मौके पर मौजूद लोगों ने दर्जी पर थप्पड़ जड़ दिया मौके पर पुलिस पहुंचे और दर्जी को थाने लेकर आ गई। और वही पीड़ित महिला से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

वही आपको बता दे कि पीड़िता ने थाने में संबंध में लिखित शिकायत की वहीं आरोपी के परिवार वाले भी थाने पहुंच गए और दर्जी की तरफ से माफी मांगने लगे इसके बाद पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाने से छोड़ दिया अगले दिन पीड़ित परिवार ने जब दर्जी को काम करता हुआ देखा तो वह थाने पहुंच गए और कार्रवाई करने की मांग करने लगे वहीं पीड़ित महिला लोक लिहाज में किसी तरह मामले को सुलझाते हुए दर्जी को छोड़ दिया।

Share This Article