NEWS PR DESK- पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के तार बेऊर जेल से जुड़ रहा है पुलिस को बड़ी इनपुट मिली है कि बेऊर जेल में ही गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रखी गई है इस पारी इनपुट और सूचना के आधार पर एसएसपी के नेतृत्व में 12 थानो की पुलिस बेऊर जेल में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है 100 से अधिक जवानों को बेऊर जेल में छापेमारी के लिए लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना पुलिस की टीम बेऊर जेल में छापेमारी कर रही है गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में जेल से तार जुड़ने की आशंका भी जताई जा रही और पुलिस को भी शाक है जिसको लेकर अभी-अभी 12 थानों की पुलिस 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी चार एसडीपीओ तीन डीएसपी पटना के एसएसपी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
वहीं सूत्रों के हवाले से यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि हत्याकांड में पुलिस को महत्वपूर्ण क्लू मिली है बेऊर जेल में छापेमारी हुई है कुछ महत्वपूर्ण क्लू भी मिले हैं सब का तार एक साथ जोड़ा जा रहा है इस मामले को लेकर पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।