नया साल आने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, और बिहार में लोग जश्न के मिजाज में डूबे नजर आ रहे हैं। पटना में पार्टी, आउटिंग और भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।पटना जिला पुलिस ने शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। नए साल के मौके पर सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।31 दिसंबर की रात के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए जिले के एसपी और थानों के एसएचओ को विशेष निर्देश दिए गए हैं। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।जश्न की रात को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस द्वारा शराब जांच अभियान, महिला सुरक्षा दस्ते, और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है। पटना पुलिस का कहना है कि लोगों को नए साल का स्वागत जिम्मेदारी और शांति से करना चाहिए।