फर्जी सीबीआई को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिलाओं को झांसा देकर, गहनों पर कर देता था हाँथ साफ

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है. जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है, वो मध्यप्रदेश का रहने वाला है. गिरफ्तार शख्स के साथ तीन अन्य साथी भी थे, जो चकमा देकर भागने में सफल हो गए हैं.

हैदर अली मध्य प्रदेश के पिपरिया का रहने वाला है:-

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित हैदर अली मध्य प्रदेश के पिपरिया का रहने वाला है. उसके कब्जे से पुलिस ने सोने की दो अंगूठी, एक ही नंबर की दो बाइक, नग, मोबाइल, 26 हजार रुपये नकद, स्कैन आधार कार्ड तथा डिजिटल नाप- तौल की मशीन जब्त की है.

एग्जीबिशन रोड से हुई गिरफ्तारी:

एग्जीबिशन रोड पर देर शाम शातिर उस वक्त पकड़ा गया. जब वह अपने तीन साथियों के साथ एक वृद्ध महिला को अपने को सीबीआई अफसर बताकर उसके शरीर से गहने उतरवा रहा था. तभी कुछ लोग वहां पहुंच गये. शक होने पर लोगों ने जब पूछताछ शुरू की तो हैदर अली झगड़ने लगा. झगड़ने के दौरान तीन साथी भाग निकले. इनसब के बीच गाँधी मैदान थाना पहुंचा, और फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया.

Share This Article