पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की साजिश रच रहे 8 आरोपी गिरफ्तार

Jyoti Sinha

पटना की चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ अपराध की योजना बना रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेंद्र नगर ROB के नीचे घात लगाए बैठे किट्टू और सुमन को पकड़ा। उनके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने हथियार सप्लाई करने वाले विराट का नाम उजागर किया। पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर विराट को भी गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच में पता चला कि विराट द्वारा दिया गया एक और हथियार अमन राज के पास है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अमन राज को भी हिरासत में ले लिया।

अमन राज से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने खरीदा हुआ हथियार अपने भाई सचिन कुमार को सौंप दिया था, जिसे किसी गंभीर अपराध में इस्तेमाल करने की तैयारी थी। सूचना के आधार पर चौक थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान मंगलतालाब के पास से सचिन और उसके तीन अन्य साथियों को एक देसी कट्टे के साथ दबोच लिया, जब वे किसी वारदात की योजना बना रहे थे।

इस तरह अवैध हथियारों की खरीद–फरोख्त और अपराध की साजिश में शामिल कुल आठ लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।

नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री परिचय कुमार ने प्रेस वार्ता में इस पूरे अभियान की जानकारी साझा की।

Share This Article