पटना पुलिस का बड़ा एक्शन: नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा, 35 गिरफ्तार, 7 ने किया आत्मसमर्पण

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) पटना के नेतृत्व में पश्चिमी क्षेत्र में नशे से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पश्चिमी पटना क्षेत्र में विगत 24 घंटे के भीतर कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बढ़ती पुलिस दबिश के कारण 7 अभियुक्तों ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण भी किया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कार्रवाई में..
6 लीटर अवैध देशी शराब, 150 ग्राम स्मैक, 1 देशी कट्टा, 1 देशी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन एवं 1 वाहन बरामद कर जब्त किया गया है। इसके अलावा वारंट, कुर्की और इश्तेहार के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 39 अभियुक्तों के मामलों का निष्पादन किया गया है।

इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना श्री भानु प्रताप सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का उद्देश्य अपराधमुक्त समाज की स्थापना करना है और इसके लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। पटना पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article