पटना पुलिस में बड़ा फेरबदल: 53 अधिकारियों का कर दिया तबादला, दो बड़ी वारदातों के बाद बदली कई थानों की कमान

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. पटना पुलिस ने एक साथ 53 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. यह तबादला दो चरणों में किया गया. शुक्रवार देर रात जारी पहली सूची में 46 थानेदारों और पुलिस पदाधिकारियों को इधर-उधर किया गया, जबकि शनिवार सुबह जारी दूसरी सूची में 3 इंस्पेक्टर और 4 दारोगा समेत कुल 7 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.

इस फेरबदल में कुछ अहम जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. कुछ महीने पहले कोतवाली थाने की कमान संभालने वाले इंस्पेक्टर जनमेजय राय को अब कदमकुआं थाने का प्रभारी बनाया गया है. वहीं 1994 बैच के इंस्पेक्टर राजेश तिवारी को पटना एसएसपी के अधीन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) का प्रभारी बनाया गया है. हाल ही में उन्हें कोतवाली क्षेत्र के कमला नेहरू नगर से लापता हुई 4 वर्षीय बच्ची की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

दूसरी सूची में इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह को शास्त्रीनगर और श्रीकृष्णापुरी का सर्किल इंस्पेक्टर (CI) बनाया गया है. वहीं नीरज कुमार पांडेय को कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का CI नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे अगमकुआं थाने के प्रभारी थे. वही दारोगाओं स्तर पर भी बदलाव किया गया है. नीरज कुमार को फुलवारी शरीफ के एम्स गोलंबर स्थित TOP का प्रभारी बनाया गया है, जबकि चुन्नु पासवान को मुगलपुरा TOP खाजेकलां की जिम्मेदारी दी गई है. प्रभाकर कुमार को जक्कनपुर थाना और दारोगा निशा को दानापुर के सगुना मोड़ TOP का प्रभारी बनाया गया है.

श्रीकृष्णापुरी और अगमकुआं थाने लंबे समय से चर्चा में रहे हैं. दोनों थानों के प्रभारी पूर्व एसएसपी के कार्यकाल से वहीं पदस्थापित थे. नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के आने के बाद अब इन थानों की कमान भी बदल दी गई है. बताया जा रहा है कि यह फेरबदल पटना की दो बड़ी आपराधिक घटनाओं के बाद किया गया है. अगमकुआं थाना क्षेत्र में हॉस्पिटल संचालिका सुरभि की दिनदहाड़े हत्या और बोरिंग रोड में खुलेआम फायरिंग की घटनाओं में स्थानीय थानों की निष्क्रियता पर सवाल उठे थे. इन्हीं घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है.

Share This Article