पटना पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: तीन दिन में 237 गिरफ्तार, मोस्ट वांटेड अपराधियों पर भी शिकंजा

Patna Desk

पटना पुलिस ने जिला भर में तीन दिनों तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस ऑपरेशन में कुल 237 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कई ऐसे अपराधियों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है जो लंबे समय से गंभीर मामलों में वांछित चल रहे थे। इसके अलावा मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

अपहरण-हत्या कांड में दो और गिरफ्तारी-

पटना एयरपोर्ट से व्यवसायी के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों — मुन्ना महतो और रंजीत पटेल — को गिरफ्तार किया है। दोनों से फिलहाल पूछताछ जारी है।खगौल थाना क्षेत्र की घटना: एमएलए रीतलाल यादव समेत चार ने किया सरेंडर10 अप्रैल को खगौल थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में चर्चित नेता और विधायक रीतलाल यादव समेत चार लोगों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपियों में रीतलाल यादव, उनके साले चीकू, भाई पिंकू और सहयोगी श्रवण का नाम शामिल है।पुलिस ने इस केस में रीतलाल यादव के परिजनों और उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है।

अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की तैयारी कर रही है।

पुलिस की दबिश के बाद हुआ आत्मसमर्पण– जानकारी के मुताबिक पुलिस की लगातार दबिश के चलते आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया। एसएसपी के अनुसार यदि सरेंडर नहीं किया जाता तो पुलिस कुर्की-जब्ती की कानूनी प्रक्रिया शुरू करने जा रही थी।पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि रीतलाल यादव द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।

Share This Article