Hi-Tech Town प्रोजेक्ट के प्लॉट बुकिंग में फंसा कई लोगों का पैसा, RERA ने 31 मार्च को ही निबंधन किया था खारिज, अब लोगों में पैसा डूबने का डर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रेरा द्वारा 31 मार्च को डेलकॉन होम टाउनशिप का निबंधन खारिज करने के बाद भी यह कंपनी बिहटा में टाउनशिप बसा रही। कंपनी ने हाई-टेक टाउन में प्लॉट की बुकिंग की है। जिसमें कई लोगों के पैसे लगे हैं। वहीं रेरा ने जब निबंधन खारिज करने की बात सार्वजनिक की तो पब्लिक में हड़कंप मच गया। जिन लोगों ने भी इसमें पैसे लगाए हैं, उनका पैसा डूबता नजर आ रहा। जिसके कारण लोगों में कफी भय हो गया है। कई लोग तो कंपनी ऑफिस पहुंचे हैं और इसकी जानकारी मांग रहे।

बता दें कि दानापुर,बिहटा इलाके में कई ऐसे बिल्डर हैं जो टाउनशिप बसाने के नाम पर ग्राहको को लाखों-करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। रेरा की इन बातों को जान कर अब हाई-टेक टाउन के ग्राहक बेचैन हैं। वहीं डेलकॉन होम कंपनी के पार्टनर नरेश महतो को 31 मार्च को ही रेरा ने निबंधन खारिज करने का नोटिस भेज दिया था। रेरा ने कहा था कि कंपनी के HI-Tech Town प्रोजेक्ट का निबंधन आवेदन को रद्द किया जाता है। इसके बावजूद भी यह लोगों की बुकिंग ले रही।

निबंधन खारिज करने के पीछे का कारण मानें तो रेरा का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का नक्शा सही अथॉरिटी से पास करा कर नहीं जमा किया गया। इस तरह से इस बिल्डर से बिना वैध कागजात के प्लॉट बिक्री का प्रचार-प्रसार व बिक्री करने लगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बिल्डर से करोड़ों की उगाही की है। वहीं जिन लोगों ने बुकिंग में अपना पैसा लगाया है। उनकी हालत खराब हो रही। वह कैसे भी अपने पैसे को बचाना चाह रहे।

सूत्रों की मानें तो जिन ग्राहकों ने इसमें पैसे लगाए हैं। वह कंपनी के मालिक को कॉल करके इसकी जानकारी मांग रहे। क्योंकि रेरा ने इस बात को सार्वजनिक किया है कि उन्होंने इस कंपनी का निबंधन खारिज किया। इस बात की जानकारी कंपने के ऑनर नरेश महतो को भी दी गई थी। उसके बाद भी कहा जा रहा कि बुकिंग की गई।

वहीं कुछ ग्राहक तो डेलकॉन के पटना वाले ऑफिस पर भी पहुंचे हैं और सीधी बात करके जानकारी मांग रहे। वहीं रेरा ने इस कंपनी पर कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी को लेकर जब लोग कंपनी से जवाब मांग रहे तो वह उन्हें कुछ भी बताकर बहला रहे ताकि पैसा वापिस न करना पड़ा। कंपनी का कहना है कि उनके सारे कागजात सही हैं। इसके बाद भी ऐसा हुआ है। रेरा इससे पहले भी कई कंपनियों पर डंडा चला चुकी है।

Share This Article