NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. इसी क्रम में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पटना में राहगीरों से छिनतई और लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसका उद्भेदन करते हुए आज पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई.
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि 6 अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के पास से 3 पिस्टल, 40 जिंदा कारतूस, 2 बाइक, 1 देसी रिवाल्वर, 3 खोखा, 5 मैगजीन बरामद किया गया है. यह भी बताया कि पटना में यह नया गिरोह है जो कि राह चलते व्यक्तियों से छिनतई, झपट्टा मारकर एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.