काला बिल्ला लगाकर पटना में शिक्षकों का प्रदर्शन, कहा- ये मांगें पूरी नहीं की…तो करेंगे आंदोलन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और  सेवा शिक्षक संघ के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षको ने अपनी मांगों की अनदेखी के खिलाफ विवि प्रशासन के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की है। शिक्षक संघों ने मांगो को लेकर आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया है।

भकुटा और भकूष्टा की संयुक्त समन्वय समिति से जुड़े शिक्षकों ने पूर्व के निर्णयों के तहत गुरुवार को कार्य पर रहते हुए काला बिल्ला लगाकर विवि प्रशासन एवं सरकार की शिक्षको की मांगों की अनदेखी करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया। भकुटा की सभी 16 इकाइयों के साथ ही भकूष्टा की सभी इकाइयों से जुड़े विवि एवं कॉलेज शिक्षको ने इस काला बिल्ला प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर कन्हैया बहादुर सिन्हा ने शिक्षक संघों की मांग की अनदेखी करने वाले विवि प्रशासन एवं सरकार के विरुद्ध दिखाए गए चट्टानी एकता के लिए सभी शिक्षको एवं शिक्षक संघों की प्रशंसा की है और उन्हें बधाई दी है। प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार सरकार से लेकर विवि प्रशासन तक  संवेदनशीलता का क्षरण हुआ है,ऐसे में स्वार्थपरता,निजी द्वेष,मतभिन्नता को दरकिनार कर संघर्ष के प्रति  पूर्व से अधिक समर्पण एवं एकजुटता का प्रदर्शन अत्यंत ही जरूरी हो गया है।

उन्होंने कहा कि जो भी मांगो से सम्बंधित आवेदन विवि प्रशासन को दिया गया है उसपर दोनों ही शिक्षक संघों के संयुक्त हस्ताक्षर हैं,इसलिए विवि प्रशासन को किसी मुगालते में नही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक संघ के आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेते हुए विवि प्रशासन को सभी मांगे मान लेनी चाहिए। शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को  आरा के महाराजा कॉलेज,एसबी कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज,जगजीवन कॉलेज,भभुआ  के एसवीपी कॉलेज,जीबी कॉलेज रामगढ़,रोहतास के एसपी जैन कालेज,महिला कॉलेज डालमियानगर,बक्सर के एमवी कॉलेज,डीके कॉलेज डुमरांव सहित कई कॉलेजो में भकुटा की इकाइयों के आह्वान पर शिक्षको ने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाया और विरोध प्रदर्शन किया।

Share This Article