पटना:
राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे। मंगलवार को नौबतपुर बाजार के व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर सामूहिक रूप से अपनी दुकानें बंद रखीं। यह कदम तब उठाया गया जब एक दवा दुकानदार से रंगदारी मांगे जाने की घटना सामने आई।
व्यापारियों में भय का माहौल, प्रशासन से सुरक्षा की मांग
व्यवसायियों ने प्रशासन से बाजार में पुलिस पिकेट की स्थापना, नियमित गश्ती, सुरक्षाकर्मी तैनात करने और शस्त्र लाइसेंस जल्द निर्गत करने जैसी मांगें की हैं। उनका कहना है कि इलाके में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।
वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बावजूद नहीं थम रहा अपराध
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राज्य के डीजीपी विनय कुमार और एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन अपराध पर नियंत्रण को लेकर लगातार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। इसके बावजूद अपराधियों की बेखौफ हरकतें पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं।
हत्या के केस में दबाव का आरोप, परिजनों ने जताई चिंता
गौरतलब है कि 11 फरवरी 2024 को नौबतपुर बाजार में डॉ. बृजनंदन प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब उनके परिजन आरोप लगा रहे हैं कि हत्या के नामजद आरोपित मृतक के पुत्र पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही है।
सुरक्षा को लेकर आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद
बाजार बंद कर रहे व्यापारियों ने कहा कि जब तक उन्हें सुरक्षा का भरोसा नहीं मिलेगा, वे खुलकर कारोबार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र और ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि बाजार फिर से सुरक्षित माहौल में संचालित हो सके।