पटना को मिलेगी जाम से मुक्ति! बनेगा छह लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर

Patna Desk

पटना में न्यू बाइपास पर अनीसाबाद से गुरुद्वारा मोड़ तक छह लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कॉरिडोर के निर्माण से बिहार के लोगों को यातायात की बड़ी सुविधा मिलेगी।पुराने एनएच-30 के दोनों तरफ सर्विस रोड के ऊपर तीन-तीन लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा।

करीब 13 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर चढ़ने और उतरने के लिए रैंप की भी व्यवस्था होगी, जिससे ट्रैफिक को सुचारू बनाया जा सके।शुरुआत में एनएचएआई ने पुराने एनएच-30 के एक ओर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का DPR तैयार किया था, लेकिन अध्ययन में पाया गया कि यह यातायात की समस्या को पूरी तरह से हल नहीं कर पाएगा। इसी कारण प्राधिकरण ने अब छह लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पहले ही इस परियोजना को मंजूरी दे चुका है। उम्मीद है कि वर्ष के अंत तक निर्माण कार्य के लिए निविदा (टेंडर) जारी कर दी जाएगी। इस परियोजना से पटना की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होने की संभावना है।

Share This Article