ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन ने किया धरना प्रदर्शन, कई मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन द्वारा अपने कई मांगों को लेकर आज परिवहन भवन के सामने प्रदर्शन किया गया। महासचिव अजय कुमार ने वेतन विसंगति के बकाया राशि का भुगतान करने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

उनकी मांग है महंगाई भत्ते की किस्त को तत्काल निगम कर्मी के वेतन में जोड़ने ,समान काम के समान मजदूरी देने, आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा को बंद करने ,दैनिक वेतन मजदूरी को 21000 रुपये मासिक वेतन करने सहित कई अन्य मांगों को पूरा किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तो आगे फेडरेशन के कर्मचारी चक्का जाम करेंगे और अपने आंदोलन को तेज करेंगे।

Share This Article