पटना, बिहार: राजधानी पटना विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से अग्रसर है। इसी कड़ी में शहर को जल्द ही उसकी सबसे ऊंची रिहायशी इमारत मिलने जा रही है। खगौल के संदलपुर इलाके में ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ नामक एक अल्ट्रा-मॉडर्न रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है।
यह इमारत 120 मीटर (करीब 394 फीट) ऊंची होगी, जो फिलहाल पटना की सबसे ऊंची मानी जाने वाली बिस्कोमान बिल्डिंग (233 फीट) से भी लगभग 164 फीट अधिक होगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हफीज कांट्रेक्टर द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जो अपने आधुनिक और उपयोगिता-केंद्रित डिजाइनों के लिए देशभर में पहचाने जाते हैं।
14 एकड़ में फैला प्रोजेक्ट, 85% हिस्सा रहेगा ग्रीन ज़ोन
करीब 14 एकड़ में फैली इस परियोजना में आधुनिक जीवनशैली और पर्यावरण के संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। केवल 15% क्षेत्र में ही निर्माण किया जाएगा, जबकि 85% जमीन को ग्रीन ज़ोन और खुले स्थान के रूप में संरक्षित किया गया है।
क्या होंगी प्रमुख सुविधाएं?
- कुल 10 आवासीय टावर
- 1100 लग्जरी फ्लैट्स
- ओपन ग्रीन स्पेस
- स्पोर्ट्स ज़ोन
- वॉकिंग ट्रैक
- बच्चों के लिए एक्टिव प्ले एरिया
शहरी विकास की दिशा में बड़ी पहल
‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ प्रोजेक्ट को पटना के रियल एस्टेट सेक्टर में मील का पत्थर माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से न केवल शहर का स्काईलाइन बदलेगा, बल्कि यह पटना को देश के अन्य प्रमुख शहरों की कतार में खड़ा करेगा।
यह प्रोजेक्ट न केवल वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है, बल्कि यह आने वाले समय में पटना के शहरी विकास और पर्यावरण संतुलन का भी बेहतरीन उदाहरण बनेगा।