पटना: मोनेटाइजेशन पाइपलाइन पॉलिसी के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन, कहा- सरकारी सपंत्ति बेचना गलत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार की संपत्ति मुद्रीकरण योजना (नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन) को लेकर सियासी हलचल एक बार फिर शुरू हो गई है। इसे लेकर गुरुवार को पटना में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया है। बता दें कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से इसके खिलाफ लगातार बयानवबाजी आ रही है। विपक्ष की ओर से लगातार ही नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन का विरोध किया जा रहा है।

अब तक कई विपक्षी नेताओं का बयान आ चुका है। वहीं आज इन्ही मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस नेता मुकुल यादव ने कहा कि आज देश में रेलवे ,एयरपोर्ट ,गैस पाइपलाइन को बेचा जा रहा है उसको लेकर यह विरोध किया जा रहा है।

उनका कहना है कि सरकार लगातार ही सरकारी संपत्तियों को बेच रही है। यह कहीं से भी राष्ट्र के लिए हितकारी नहीं है। सरकार सरकारी संपत्तियों को संवारन के बजाय इसे बेच कर गलत कर रही है। बता दें कि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मोनेटाइजेशन पॉलिसी को लेकर सरकार को घेरा था।

Share This Article