किशनगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार शराब तस्कर शाहिद प्रधान, विभिन्न थानों में है 09 एफआईआर दर्ज, लंबे समय से था फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के शराब तस्कर सह इंट्री माफिया शाहिद रेजा उर्फ शाहिद प्रधान को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी काफी समय से फरार था। जिस पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है।

जानकारी के अनुसार विशेष पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के सोनापुर के पास यह कार्रवाई की है। अपराधी शाहिद प्रधान के नाम पर किशनगंज के विभिन्न थानों क्षेत्रो में कुल 09 एफ आई आर दर्ज हैं। इसके अलावा पूर्णिया में भी दो मामलों में इस पर प्राथमिकी दर्ज किया जा चुका है।

बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी होने के बावजूद आए दिन शराब तस्करी की मामला सामने आते रहता है। जिसको लेकर पुलिस भी कार्रवाई करती रहती। जिसमे शराब की जब्ती भी होती है और तस्कर पर एफ आई आर भी दर्ज किया जाता है।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट              

Share This Article