पटना: सहदेव मार्ग पर युवकों का हंगामा, पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी जप्त

Patna Desk

राजधानी पटना के बीते 24 नवम्बर को संध्या समय करीब-08:00 बजे अटल पथ के पास श्रीकृष्णापूरी थाना के द्वारा वाहन चेकिंग टीम द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था तभी थाना को सूचना मिली कि सहदेव महतो मार्ग स्थित बंजारा रेस्टूरेन्ट के पास एक एक्स०यू०भीo चारपहिया वाहन पर सवार युवक के द्वारा हंगामा व तेज अवाज में लाउडस्पीकर बजा रहे है। सूचना के सत्यापन आवश्यक कारवाई में पुलिस टीम उस स्थल पर पहुंची जहाँं एक काला / निला रंग का एक्स०यु०भी0 वाहन को बंजारा रेस्ट्रेन्ट् के सामने लगा देखा गया जिस पर कुछ युवक सवार तथा कुछ बाहर खड़े थे जब पुलिस पूछताछ और समझाने का प्रयास किया गया। तभी गाड़ी में सवार युवक के द्वारा गाड़ी को स्टार्ट कर पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए कुछ युवक वाहन में सवार होकर गाड़ी को स्टाट कर आगे पीछे करते हए पलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए आगे की ओर भाग गया।

जिसमें तीन पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा दो अन्य पदाधिकारी को भी काफी चोटे लगी तथा पुलिस की 112 की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष श्रीकृष्णापुरी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में 27 नवम्बर को सी०सी०टी0वी0 फुटेज, तकनीकी अनुसंधान एवं स्थानीय गुप्तचर के माध्यम् से सूचना के आधार पर पानी टॅकी, रेयर विन्डो रेस्टूरेन्ट स्थित जगदेव भवन से एक युवक आकाश कुमार सिह को गिरफ्तार किया गया जिसने पुछताछ में घटना में अपनी संलिप्ता को अपने अन्य साथियों के साथ किये जाने की बात को स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर घटना में कारित वाहन एक्स०यू०भी० जिसका रजि0 नं0-BRO1HK-5507 को अभियुक्त के घर के पाक्किंग स्थल से बरामद किया गया । घटना में शामील अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।

Share This Article