पटना की महिला कृषि पदाधिकारी लापता, 22 दिन पहले हुई थी शादी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना में पदस्थापित महिला कृषि पदाधिकारी अर्मया दीप्ति के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उनके पति शुभम कुमार ने बख्तियारपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

पीड़ित पति शुभम कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर को वह अपनी पत्नी अर्मया दीप्ति को घर से ऑफिस छोड़कर लौट आए थे। इसके बाद वह न तो कार्यालय पहुंचीं और न ही घर वापस लौटीं। अंतिम बार दोनों की बातचीत बख्तियारपुर में हुई थी, जहां वे किराये के मकान में रह रहे थे। इसके बाद से अर्मया दीप्ति का मोबाइल फोन बंद आ रहा है।

शुभम कुमार के अनुसार, उनकी शादी 4 दिसंबर को बेगूसराय में हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए नेपाल गए थे और लगभग 20 दिसंबर को लौटकर अर्म्या दीप्ति ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। हालांकि, 26 दिसंबर से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी जांच के तहत कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) समेत कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच जारी है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही महिला पदाधिकारी का पता लगा लिया जाएगा।

फिलहाल अर्मया दीप्ति के लापता होने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।

Share This Article