पवन सिंह का भक्ति गीत ‘छठी माई के आस’ फिर हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

Jyoti Sinha

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ मधुर आवाज के लिए भी जाने जाते हैं। छठ पर्व के मौके पर उनके गाए भक्ति गीत हर साल श्रोताओं के दिलों को छू जाते हैं। इस बार उनका पिछले साल का सुपरहिट गीत ‘छठी माई के आस’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस गीत को पवन सिंह और पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है। गाने में भक्ति और भावना का सुंदर संगम दिखाया गया है, जिसने श्रोताओं को फिर से भावुक कर दिया है। वीडियो में आंचल मुंजाल एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं जो अपने बीमार पति (पवन सिंह) के जल्द स्वस्थ होने की कामना में छठ का व्रत रखती हैं। गीत में दिखाया गया है कि कैसे उसकी आस्था और श्रद्धा से छठी माई उसकी मनोकामना पूरी करती हैं। वीडियो में आंचल मुंजाल और नेहा पाठक का अभिनय बेहद प्रभावशाली है।

गाने के लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत छोटे बाबा बसाही ने तैयार किया है। यह गीत डीआरजे रिकॉर्ड्स के बैनर तले रिलीज हुआ था। पवन सिंह और पलक मुच्छल की जोड़ी इससे पहले भी ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ जैसे सुपरहिट छठ गीत दे चुकी है, जिसे अब तक 120 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

हर साल छठ पर्व पर पवन सिंह के भक्ति गीतों का जलवा देखने को मिलता है, और इस बार ‘छठी माई के आस’ ने फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है।

फैंस सोशल मीडिया पर गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा — “पवन सिंह के हर छठ गीत आत्मा को छू जाते हैं”, तो किसी ने कमेंट किया — “इस गाने में सचमुच छठी मईया का आशीर्वाद महसूस होता है।”

Share This Article