भागलपुर दुर्गा पूजा को लेकर बाईपास थाना में थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर यह तय किया कि दुर्गा पूजा का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि प्रशासन हर स्तर पर सजग है और पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में लोगों से अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने एकजुट होकर शांति और व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया।