NEWSPR डेस्क। अररिया में श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पेंशन सप्ताह का आयोजन किया गया है। पेंशन सप्ताह की शुरूआत 7 मार्च से की गई है। जो 13 मार्च तक चलेगी। इसकी सफलता को लेकरे समाहरणालय परिसर से एक जागरूकता रथ निकाली गई। डीडीसी एवं श्रम अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर योजना की जानकारी देगा। जिससे जिलेवासियों को श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिल सके।
बता दें कि यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री द्वारा ई श्रम ऐप का भी शुभारंभ किया गया है। असंगठित क्षेत्र के 400 विभिन्न व्यवसायों में काम कर रहे 25 करोड़ से अधिक कामगार ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के 60 साल की आयु पूरी करने वाले कामगारों को ₹3000 न्यूनतम पेंशन प्रदान की जाएगी। इस योजना को भारत सरकार ने 2019 में आरंभ किया गया था।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट